Rajinikanth Short Biography in Hindi – रजनीकान्त जी की जीवनी हिंदी में

Rajinikanth Short Biography in Hindi – रजनीकान्त जी की जीवनी हिंदी में, We are share with you Ranjinikant Short Biography, Age, Family, Film, Awards in short.

If you like this please share with your friends on Facebook, Twitter, Whatsapp etc. Thanks in Advance.

आज हम आपको रजनीकान्त जी के बारे में शॉर्ट में बायोग्राफी बताएँगे। उनकी फ़िल्म किसी भी दिन रिलीज कर दी जाए छुट्टी तो अपने आप ही हो जाती है। जी हाँ दोस्तों मैं बात कर रहा हूँ रजनीकान्त जी की जिन्हें लोग केवल एक एक्टर और सुपरस्टार की तरह ही नहीं मानते बल्कि इन्हें भगवान का दर्जा दिया गया है।

मुझे नहीं लगता कि, इस तरह का प्यार शायद ही दुनिया में किसी एक्टर को दिया जाता है। लेकिन दोस्त, अद्भुत सफलता के पीछे एक बहुत बड़ी संघर्ष भी छिपी हुई है। रजनीकांत जी ने तमिल और हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं मे फिल्मे बनाई है।

रजनीकांत जी फिल्म आने से किस क्षेत्र में काम करते थे?

उन्होंने बस कंडक्टर के रूप में बैंगलोर ट्रांसपोर्ट सर्विस में काम करते हुए नाटकों में अभिनय करना शुरू किया। 1973 में, उन्होंने अभिनय में डिप्लोमा करने के लिए मद्रास फिल्म संस्थान में प्रवेश लिया।

रजनीकांत जी का जन्म कहाँ हुवा?

रजनीकांत का जन्म दिसम्बर महीने में मैसूर राज्ये के बेंगलोरे में एक मिडल क्लास फॅमिली में हुआ था। उनकी माँ एक गृहिणी थीं और उनके पिता रामोजी राव गायकवाड़ एक पुलिस कांस्टेबल थे। रजनीकांत जी का पहिला नाम शिवजी राव गायकवाड़ था। उनका नाम मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से रखा गया था।

Rajinikanth Short Biography in Hindi

## विवरण
नाम रजनीकान्त (मराठी:शिवाजीराव गायकवाड)
उपनाम रजनीकान्त
जन्म की तारीख 12 दिसम्बर 1950
आयु (Age) आयु 68+
व्यवसाय अभिनेता, निर्माता, पटकथा लेखक
पिता का नाम रामोजी राव गायकवाड़
माता का नाम जिजाबाई गायकवाड
जन्म स्थान बैंगलोर, मैसूर राज्य (अब कर्नाटक), भारत
पत्नी का नाम लता रंगाचारी
वर्तमान शहर गोपालपुरम, चेन्नई
राष्ट्रीयता भारतीय
बच्चों का नाम ऐश्वर्या
सौन्दर्य
पुरस्कार पद्म विभूषण (2015)
पद्मभूषण (2000)
पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन, कमल हसन

शिवाजी फिल्म के लिए 26 करोड़ रुपये अदा किये।

शिवाजी (Sivaji: The Boss) फ़िल्म में अभिनय के लिए जब उन्हें 26 करोड़ रुपये अदा किये गये तो वे जेकी चान के बाद एशिया के सबसे अधिक भुगतान किये जाने वाले अभिनेता बन गये।

रजनीकान्त पुरस्कार – Rajinikanth Awards

तमिलनाडु भारत सरकार ने कला क्षेत्र में साल २००० को पद्म भूषण पुरस्कार से रजनीकांत जी को सम्मानित किया। उन्होंने Nallavanuku Nallavan के लिए 1984 में सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेता के लिए अपनी पहली फ़िल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त किया। रजनीकांत जी को शिवाजी (2007) और Enthiran (2010) इस दो फिल्म में उत्कृष्ठ अभिनय के लिए फ़िल्मफेयर पुरस्कार नामांकन प्राप्त किया।

रजनीकान्त जी को दिए गए पुरस्कार इस प्रकार हैं

वर्ष पुरस्कार
1984 कालिमामानी पुरस्कार
1989 तमिलनाडु राज्य फिल्म सम्मान पुरस्कार- एमजीआर अवार्ड
2000 पद्म भूषण
2007 राज कपूर पुरस्कार
2011 एमजीआर-शिवाजी पुरस्कार
2014 शताब्दी पुरस्कार
2016 पद्म विभूषण
2016 एनटीआर राष्ट्रीय पुरस्कार

रजनीकांत जी सर्वश्रेष्ठ फिल्में

वर्ष फ़िल्म
2007 शिवाजी (Shivaji: The Boss)
2010 रोबोट (Enthiran)
1995 बाशा (Baasha)
2005 चंद्रमुखी (Chandramukhi)
2014 लिंगा (Lingaa)
2018 2.0
2018 काला (Kaala)
2016 कबाली (Kabali)
2019 पेट्टा (Petta)
1975 अपूर्व रागंगल
2000 बुलन्दी

अधिक जानकारी के लिए

विकिपीडिया


एक निवेदन : दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे। शॉर्ट बायोग्राफी हिंदी को अपने दोस्तों को व्हाट्सप्प और फेसबुक के साथ शेयर जरूर करे। धन्यवाद !!!


Note : I hope these “Rajinikanth Short Biography in Hindi” will like you. If you like these “Rajinikanth information in Hindi” then please like our facebook page & share on WhatsApp.

Ranu Mondal Short Biography in Hindi : रानू मंडल जी की जीवनी हिंदी में

Ranu Mondal Short Biography in Hindi : रानू मंडल जी की जीवनी हिंदी में – रानू मंडल जी के बारे में शार्ट बायोग्राफी लिखेंगे। सब लोगो को पता है, हांलाकि, इंटरनेट पर वायरल हुए एक ६० साल की औरत स्टेशन पर गाना गा के अपना गुजरा करती थी। आज ओ रातो रात अमीर हो गई है।

रानू मंडल एक सुपरस्टार सिंगर बन गई है। आपको ज्यादा करके इंटरनेट पर ज्यादा कुछ पढ़ने के लिए नहीं मिलेगा। हम आपको उनके बारे में बताने वाले है। Ranu Mandal Short Biography in Hindi. Superstar Singer Ranu Mandal.

रानू मंडल एक भारतीय गायिका हैं. जिनका जन्म पश्चिम बंगाल के रानाघाट कस्बा में एक गरीब परिवार में हुआ है. वैसे उनकी आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण उन्हें रेलवे स्टेशन पर पहले रहना पड़ता था. वही वो हिंदी गाने गाकर अपना गुजरा करती थी.

रानू के पति की मौत हो चुकी है। उन्होंने मुंबई के रहने वाले बबलू मंडल से शादी की थी। पति की मौत के बाद से रानू अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर गाने गाकर पैसे कमाती थीं।

जी हाँ दोस्तों रानू मंडल, पश्चिम बंगाल के रानाघाट की रहने वाली हैं. वैसे तो अभी तक भी ऑफिशियली ये पता नहीं चल पाया है की रानू मंडल का असली नाम क्या है.

वहीँ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ये भी दावा करते हैं रानू का असली नाम रेनू रे (Renu Ray) है. रानू मंडल (Ranu Mondal) इससे पहले एक क्लब में गाना गाया करती थीं, तब उस समय लोग उन्हें रानू बॉबी के नाम से जानते थे. इसलिए येही नाम ज्यादा प्रचलित हो गया था.

Ranu Mondal Biography in Hindi : रानू मंडल जी की जीवनी हिंदी में

# विवरण
नाम रानू मंडल
उपनाम रानू बॉबी
जन्म की तारीख 10 अक्टूबर 1959
आयु 60+
व्यवसाय गायिका
पति का नाम बबलू मंडल
शौक संगीत और गायन
जन्म स्थान कृष्णानगर नादिया पश्चिम बंगाल भारत
वर्तमान शहर रानाघाट नादिया पश्चिम बंगाल भारत
राष्ट्रीयता भारतीय
सफलता सोशल मीडिया पर सिर्फ एक वीडियो द्वारा रातोंरात लोकप्रिय गायक बन गए।
इंस्टाग्राम (Instagram) रानू मोंडल का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट अभी तक प्रकाशित नहीं हुआ है।
फेसबुक रानू मोंडल का आधिकारिक फेसबुक पेज अभी तक प्रकाशित नहीं हुआ है।
पहला गाना “तेरी मेरी कहानी” फिल्म का “हेप्पी हार्डी एंड हीर”

ऐसे बदली रानू मंडल की किस्मत

रानू मंडल जी ने कई साल रेलवे स्टेशन पर बैट कर गाना गाया और भीक मांगी। यह बात उनकी बेटी को पसंद नहीं थी। एक दिन उनकी किस्मत पलट गई। रानू मंडल रातों रात अमीर बन गई।

क्यूंकि अतींद्र चक्रवर्ती नाम के एक सॉफ्टवेर इंजीनियर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया। उस वीडियो में रानू जी ने लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ बहुत सुरीली आवाज में गाया।

वह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आया। उनका ये वीडियो रातों-रात ऐसा वायरल हुआ कि आज रानू बॉलीवुड सिंगर के तौर पर पहचान बना चुकी हैं। यह ताकत है सोशल मीडिया की।

रानू मंडल का पहला गाना है “तेरी मेरी कहानी”. इस गाने को उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया के साथ रिकॉर्ड करवाया है. ये गाना फिल्म ‘हेप्पी हार्डी एंड हीर(Happy Hardy and Heer)’ से है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranu mandol (@ranu_mandal6) on


मुझे उम्मीद है की आपको रानू मंडल की जीवनी (Ranu Mondal Biography in Hindi) जरुर पसंद आई होगी.


यदि आपको यह रानू मंडल स्टोरी हिंदी में (Ranu Mandal Short Biography in Hindi) पसंद आये तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media पर शेयर कीजिये. धन्यवाद्🙏🙏🙏


TAG : ranu mandal biography in Hindi,ranu mandal biography in hindi song,ranu mandal biography in hindi video,ranu mandal video song,ranu mandal biography,ranu mandal daughter,ranu mandal song teri meri,ranu mandal short biography,ranu mandal jivan,iranu mandal life, रानू मंडल,रानू मंडल गाने,रानू मंडल song,रानू मंडल का गीत,रानू मंडल गायिका,

Lata Mangeshkar Short Biography in Hindi – लता मंगेशकर जी की जीवनी हिंदी में

Lata Mangeshkar Short Biography in Hindi – लता मंगेशकर जी की जीवनी हिंदी में
आज हम आपको लता मंगेशकर जी के बारे में शॉर्ट में बायोग्राफी बताएँगे। हम लोग जानते है की, लता मंगेशकर जी ने भारत रत्न सहित कई पुरस्कार और सम्मान जीते हैं। लता मंगेशकर जी भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका हैं। उन्होंने तीस से भी अधिक भाषाओं में गाना गाया है।

लताजी का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पंडित दीनानाथ मंगेशकर के मध्यवर्गीय परिवार में हुआ। वह उनके पिता की सबसे बड़ी बेटी है। उनके पिता एक कलाकार और गायक थे। इनके परिवार से भाई हृदयनाथ मंगेशकर और बहनों उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर और आशा भोंसले सभी ने संगीत को ही अपनी आजीविका के लिये चुना।

फिल्मो में गाने की शुरुवात उनको फिल्म “महल” से शुरू हुई। 1949 में लताजी को फिल्म में गाने का मौका मिला। उस फिल्म का नाम है “महल” और गीत “आयेगा आनेवाला” है। इस गीत को उस समय की सबसे खूबसूरत और चर्चित अभिनेत्री मधुबाला पर फ़िल्माया गया था। यह फ़िल्म अत्यंत सफल रही थी और लता तथा मधुबाला दोनों के लिये बहुत शुभ साबित हुई। इसके बाद लता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Lata Mangeshkar Short Biography in Hindi

# विवरण
नाम लता मंगेशकर
अन्य नाम “स्वर-साम्राज्ञी” ; “राष्ट्र की आवाज” ; “सहराब्दी की आवाज” ; “भारत कोकिला”
जन्म 28 सितम्बर 1929
जन्मस्थान इन्दौर, इन्दौर राज्य, सेन्ट्रल इंडिया एजेन्सी, भारत
व्यवसाय संगीत निदेशक, निर्माता, पार्श्वगायिका.
पिता का नाम दीनानाथ मंगेशकर
माता का नाम शेवन्ती मंगेशकर
भाई का नाम हृदयनाथ मंगेशकर
बहन का नाम मीना खाडीकर्, आशा भोसले, ऊषा मंगेशकर
पुरस्कार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
सम्मानित पद्म भूषण (1969)
दादा साहब फाल्के पुरस्कार (1989)
पद्म विभूषण (1999)
भारत रत्न (2001)
लीजन ऑफ़ ऑनर (2007)
राष्ट्रीयता भारतीय

लता मंगेशकर पुरस्कार – Lata Mangeshkar Awards

लता मंगेशकर जी ने न केवल कई गीतकारों और संगीतकारों को सफल बनाया है, बल्कि उनकी मधुर गायन के कारण उनकी फिल्में लोकप्रिय साबित हुई हैं। लता मंगेशकर जी को अपने करियर में कई बड़े और राष्ट्रीय सम्मान भी मिल चुके हैं, जिनमें “पद्म श्री “और “भारत रत्न” भारत के सर्वोच्च पुरस्कार भी शामिल हैं।

इसके अलावा, लता को 1958, 1960, 1965, और 1969 में गायन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिले। उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया है। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से हर साल 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाता है। 1989 में, लताजी को ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था।

लता जी को दिए गए पुरस्कार इस प्रकार हैं

पुरस्कार
साल पुरस्कार के नाम
1958, 1962, 1965, 1969, 1993 और 1994 फिल्मफेयर अवार्ड
1972, 1974 और 1990 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
1966 और 1967 महाराष्ट्र सरकार पुरस्कार
1969 पद्म भूषण
1974 दुनिया में सबसे ज्यादा गाने गाने का गिनीज बुक रिकॉर्ड
1989 दादासाहेब फाल्के पुरस्कार
1993 फ़िल्मफ़ेयर का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
1996 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड ऑफ़ स्क्रीन
1997 राजीव गांधी पुरस्कार
1999 एनटीआर अवार्ड
1999 पद्म विभूषण
1999 ज़ी सिने का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
2000 आई.आई.ए. एफ। लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
2001 स्टारडस्ट लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
2001 भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न”
2001 नूरजहाँ पुरस्कार
2001 महाराष्ट्र भूषण
2008 लता जी को भारत के 60 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए वन टाइम अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

भारत रत्न लता मंगेशकर जी भारत की सबसे लोकप्रिय और सम्माननीय महागायिका है जिनका दशको का करियर कई उपलब्धियों से भरा हुआ है। उनकी आवाज़ सुनकर कभी किसी की आँखों में आँसू आये तो कभी सीमा पर खड़े जवानों को सहारा मिला। लता जी ने आज भी स्वयं को पूरी तरह संगीत के लिये समर्पित करके रखा है। लता जी एक लीजेंड है, जिन पर हर भारतवासी गर्व करता है।


अधिक जानकारी के लिए

विकिपीडिया


एक निवेदन : दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे। शॉर्ट बायोग्राफी हिंदी को अपने दोस्तों को व्हाट्सप्प और फेसबुक के साथ शेयर जरूर करे। धन्यवाद !!!

Note : I hope these “Lata Mangeshkar biography in Hindi” will like you. If you like these “Lata Mangeshkar information in Hindi” then please like our facebook page & share on WhatsApp.

Narendra Modi Short Biography in Hindi – नरेंद्र मोदीजी की जीवनी हिंदी में

Narendra Modi Short Biography in Hindi : नरेंद्र मोदीजी की जीवनी हिंदी में
नरेन्द्र दामोदरदास मोदी उनका पूरा नाम है। नरेन्द्र मोदीजी का जन्म महेसाना जिला वडनगर गांव में हीराबेन मोदी और दामोदरदास मूलचन्द मोदी के एक मध्यम-वर्गीय परिवार में १७ सितम्बर १९५० को हुआ था। नरेन्द्र मोदीजी २०१४ से भारत के १४ वें प्रधानमन्त्री हैं। शार्ट बायोग्राफी हिंदी

वह भारत के प्रधान मंत्री का पद संभालने वाले स्वतंत्र भारत में जन्मे पहले व्यक्ति हैं। इससे पहले नरेंद्र मोदीजी 7 अक्तूबर २००१ से 22 मई २०१४ तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मोदीजी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा(BJP)) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस(RSS)) के सदस्य हैं।

नरेन्द्र मोदीजी अपने पिता के साथ रेलवे स्टेशन पर चाय का स्टाल लगाते थे. इनकी पढाई में बहुत रूचि नहीं थी, पर इनके शिक्षक के अनुसार वे कुशल वक्ता थे.

## विवरण
पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी
जन्म 17 सितंबर, 1950
शिक्षा गुजरात विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय
जन्म स्थान वड़नगर, गुजरात, भारत
राशि – चक्र चिन्ह कन्या
पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी
माता का नाम हीराबेन दामोदरदास मोदी
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक पक्ष भारतीय जनता पार्टी (BJP)
धर्म हिन्दू

गुजरात में कार्य:

2001 में गुजरात में भयानक भूकंप आया और पूरे गुजरात में भारी विनाश हुआ. गुजरात सरकार के राहत कार्य से ना खुश होकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने नरेन्द्र मोदीजी को गुजरात का मुख्यमंत्री बना दिया. मोदी ने काफी कुशलता से राहत कार्य संभाला और गुजरात को फिर से मज़बूत किया. मोदी ने गुजरात को भारत का सबसे बेहतरीन राज्य बना दिया. उन्होंने गाँव गाँव तक बिजली पहुँचाई.

देश में पहली बार किसी राज्य की सभी नदियों को जोड़ा गया जिससे पूरे राज्य में पानी की कमी दूर हुई. एशिया के सबसे बड़े सोलर पार्क का निर्माण गुजरात में हुआ. गुजरात के सभी गाँवों को इंटरनेट से जोड़ा गया और टूरिज़्म को भी बढ़ावा दिया गया. मोदी के कार्यकाल में गुजरात में बेरोज़गारी काफी कम हुई और महिलाओं की सुरक्षा में काफी मज़बूती आई. इन्ही कारणों की वजह से गुजरात की जनता ने मोदी को चार बार लगातार अपना मुख्यमंत्री नियुक्त किया.

प्रधानमंत्री बनने के बाद वे भारत का कुशलता से नेतृत्व कर रहे हैं और भारत को नई उचाईओं पर पहुँचा रहे हैं. उन्होंने कई विदेश यात्राएँ की और भारत की छवि संपूर्ण विश्व में मज़बूत की. इसी कारण विदेशों द्वारा भारत में काफी निवेश हुआ. मोदी ने पड़ोसी देशों से भी काफी अच्छे संबंध बनाए. मोदी ने जन धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी कई योजनाओं की शुरुआत की जिससे भरत में काफी विकास हो रहा है.

गुजरात के विकास की योजनाएँ

सरदार सरोवर बाँध (सन २००६ में)
मुख्यमन्त्री के रूप में नरेन्द्र मोदीजी ने गुजरात के विकास के लिये जो महत्वपूर्ण योजनाएँ प्रारम्भ कीं व उन्हें क्रियान्वित कराया, उनका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-

## विवरण
पंचामृत योजना राज्य के एकीकृत विकास की पंचायामी योजना,
सुजलाम् सुफलाम् राज्य में जलस्रोतों का उचित व समेकित उपयोग, जिससे जल की बर्बादी को रोका जा सके,[39]
कृषि महोत्सव उपजाऊ भूमि के लिये शोध प्रयोगशालाएँ,
चिरंजीवी योजना नवजात शिशु की मृत्युदर में कमी लाने हेतु,
मातृ-वन्दना जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु,
बेटी बचाओ भ्रूण-हत्या व लिंगानुपात पर अंकुश हेतु,
ज्योतिग्राम योजना प्रत्येक गाँव में बिजली पहुँचाने हेतु,
कर्मयोगी अभियान सरकारी कर्मचारियों में अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा जगाने हेतु,
कन्या कलावाणी योजना महिला साक्षरता व शिक्षा के प्रति जागरुकता,
बालभोग योजना निर्धन छात्रों को विद्यालय में दोपहर का भोजन,

Narendra Modi Short Biography in Hindi

राजनैतिक जीवन :

जून 2013 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की और से मोदी को प्रधानमंत्री उम्मेदवार घोषित किया गया. जहा कई लोगो ने पहले से ही उन्हें भारत का प्रधानमंत्री मान लिया था. क्यों की कई लोगो का मानना था की मोदी में भारत की आर्थिक स्थिति बदलने का और भारत का विकास करने की ताकत है और अंत में मई 2014 में उन्होंने और उनकी बीजेपी पार्टी में लोकसभा चुनाव में 534 में से 282 सीट प्राप्त कर इतिहासिक जित दर्ज की.

और इसी जित के साथ उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को हराया, जो पिछले 60 सालो से भारतीय राजनीती को संभाल रही थी. और भारतीय जनता ने उस समय दिखा दिया था के वे उस समय मोदी के रूप में भारत में बदलाव लाना चाहते थे.

1987 में नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए, बीजेपी में वे दिन ब दिन आगे बढ़ते गए और सामाजिक हितो के कई काम उन्होंने बीजेपी में रहकर किये.

इस तरह हिंसा बढती गयी इस वजह से मोदी सरकार को उस समय कर्फ्यू की घोषणा करनी पड़ी. कुछ समय बाद दोनों ही समुदाय में शांति की स्थिति आई और तब मोदी सरकार की कई लोगो ने पुरे देश में आलोचना की क्यू की उस हमले में 1000 से भी ज्यादा मुस्लिम मारे गए थे. मोदी के विरुद्ध 2 जांच कमिटी गठित करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने पाया की मोदी के विरुद्ध कोई गवाह नहीं है जिस से उन्हें दोषी ठहरा सके.

सम्मान और पुरस्कार

👉🏿अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद के आदेश का पदक

👉🏿फरवरी 2019 सियोल शांति पुरस्कार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार 2018 से नवाजा गया। वह इस पुरस्कार को पानेवाले पहले भारतीय और चौदहवें व्यक्ति हैं।

👉🏿अप्रैल २०१६ में नरेन्द्र मोदी सउदी अरब के उच्चतम नागरिक सम्मान ‘अब्दुलअजीज अल सऊद के आदेश’ (The Order of Abdulaziz Al Saud) से सम्मानित किये गये हैं।

👉🏿जून 2016 में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार अमीर अमानुल्ला खान अवॉर्ड से सम्मानित किया।

👉🏿सितम्बर २०१८ : ‘ चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड ‘ — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह सम्मान अन्तरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और एक ही बार इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक से देश को मुक्त कराने के संकल्प के लिए दिया गया।

👉🏿४ अप्रैल, २०१९ : संयुक्त अरब अमीरात ने अपने देश का ‘ऑर्डर ऑफ जयेद’ नामक सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्रदान किया।

👉🏿१२ अप्रैल, २०१९ : रूस ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘सेंट ऐण्ड्रू ऑर्डर’ से सम्मानित किया।


अधिक जानकारी के लिए

विकिपीडिया | नरेंद्र मोदीजी आधिकारिक वेबसाइट


एक निवेदन : शॉर्ट बायोग्राफी हिंदी को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सप्प और फेसबुक के साथ शेयर जरूर करे। धन्यवाद !!!