Narendra Modi Short Biography in Hindi : नरेंद्र मोदीजी की जीवनी हिंदी में
नरेन्द्र दामोदरदास मोदी उनका पूरा नाम है। नरेन्द्र मोदीजी का जन्म महेसाना जिला वडनगर गांव में हीराबेन मोदी और दामोदरदास मूलचन्द मोदी के एक मध्यम-वर्गीय परिवार में १७ सितम्बर १९५० को हुआ था। नरेन्द्र मोदीजी २०१४ से भारत के १४ वें प्रधानमन्त्री हैं। शार्ट बायोग्राफी हिंदी

वह भारत के प्रधान मंत्री का पद संभालने वाले स्वतंत्र भारत में जन्मे पहले व्यक्ति हैं। इससे पहले नरेंद्र मोदीजी 7 अक्तूबर २००१ से 22 मई २०१४ तक गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। मोदीजी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा(BJP)) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस(RSS)) के सदस्य हैं।

नरेन्द्र मोदीजी अपने पिता के साथ रेलवे स्टेशन पर चाय का स्टाल लगाते थे. इनकी पढाई में बहुत रूचि नहीं थी, पर इनके शिक्षक के अनुसार वे कुशल वक्ता थे.

## विवरण
पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी
जन्म 17 सितंबर, 1950
शिक्षा गुजरात विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय
जन्म स्थान वड़नगर, गुजरात, भारत
राशि – चक्र चिन्ह कन्या
पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी
माता का नाम हीराबेन दामोदरदास मोदी
राष्ट्रीयता भारतीय
राजनीतिक पक्ष भारतीय जनता पार्टी (BJP)
धर्म हिन्दू

गुजरात में कार्य:

2001 में गुजरात में भयानक भूकंप आया और पूरे गुजरात में भारी विनाश हुआ. गुजरात सरकार के राहत कार्य से ना खुश होकर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने नरेन्द्र मोदीजी को गुजरात का मुख्यमंत्री बना दिया. मोदी ने काफी कुशलता से राहत कार्य संभाला और गुजरात को फिर से मज़बूत किया. मोदी ने गुजरात को भारत का सबसे बेहतरीन राज्य बना दिया. उन्होंने गाँव गाँव तक बिजली पहुँचाई.

देश में पहली बार किसी राज्य की सभी नदियों को जोड़ा गया जिससे पूरे राज्य में पानी की कमी दूर हुई. एशिया के सबसे बड़े सोलर पार्क का निर्माण गुजरात में हुआ. गुजरात के सभी गाँवों को इंटरनेट से जोड़ा गया और टूरिज़्म को भी बढ़ावा दिया गया. मोदी के कार्यकाल में गुजरात में बेरोज़गारी काफी कम हुई और महिलाओं की सुरक्षा में काफी मज़बूती आई. इन्ही कारणों की वजह से गुजरात की जनता ने मोदी को चार बार लगातार अपना मुख्यमंत्री नियुक्त किया.

प्रधानमंत्री बनने के बाद वे भारत का कुशलता से नेतृत्व कर रहे हैं और भारत को नई उचाईओं पर पहुँचा रहे हैं. उन्होंने कई विदेश यात्राएँ की और भारत की छवि संपूर्ण विश्व में मज़बूत की. इसी कारण विदेशों द्वारा भारत में काफी निवेश हुआ. मोदी ने पड़ोसी देशों से भी काफी अच्छे संबंध बनाए. मोदी ने जन धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया जैसी कई योजनाओं की शुरुआत की जिससे भरत में काफी विकास हो रहा है.

गुजरात के विकास की योजनाएँ

सरदार सरोवर बाँध (सन २००६ में)
मुख्यमन्त्री के रूप में नरेन्द्र मोदीजी ने गुजरात के विकास के लिये जो महत्वपूर्ण योजनाएँ प्रारम्भ कीं व उन्हें क्रियान्वित कराया, उनका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-

## विवरण
पंचामृत योजना राज्य के एकीकृत विकास की पंचायामी योजना,
सुजलाम् सुफलाम् राज्य में जलस्रोतों का उचित व समेकित उपयोग, जिससे जल की बर्बादी को रोका जा सके,[39]
कृषि महोत्सव उपजाऊ भूमि के लिये शोध प्रयोगशालाएँ,
चिरंजीवी योजना नवजात शिशु की मृत्युदर में कमी लाने हेतु,
मातृ-वन्दना जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु,
बेटी बचाओ भ्रूण-हत्या व लिंगानुपात पर अंकुश हेतु,
ज्योतिग्राम योजना प्रत्येक गाँव में बिजली पहुँचाने हेतु,
कर्मयोगी अभियान सरकारी कर्मचारियों में अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा जगाने हेतु,
कन्या कलावाणी योजना महिला साक्षरता व शिक्षा के प्रति जागरुकता,
बालभोग योजना निर्धन छात्रों को विद्यालय में दोपहर का भोजन,

Narendra Modi Short Biography in Hindi

राजनैतिक जीवन :

जून 2013 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की और से मोदी को प्रधानमंत्री उम्मेदवार घोषित किया गया. जहा कई लोगो ने पहले से ही उन्हें भारत का प्रधानमंत्री मान लिया था. क्यों की कई लोगो का मानना था की मोदी में भारत की आर्थिक स्थिति बदलने का और भारत का विकास करने की ताकत है और अंत में मई 2014 में उन्होंने और उनकी बीजेपी पार्टी में लोकसभा चुनाव में 534 में से 282 सीट प्राप्त कर इतिहासिक जित दर्ज की.

और इसी जित के साथ उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को हराया, जो पिछले 60 सालो से भारतीय राजनीती को संभाल रही थी. और भारतीय जनता ने उस समय दिखा दिया था के वे उस समय मोदी के रूप में भारत में बदलाव लाना चाहते थे.

1987 में नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए, बीजेपी में वे दिन ब दिन आगे बढ़ते गए और सामाजिक हितो के कई काम उन्होंने बीजेपी में रहकर किये.

इस तरह हिंसा बढती गयी इस वजह से मोदी सरकार को उस समय कर्फ्यू की घोषणा करनी पड़ी. कुछ समय बाद दोनों ही समुदाय में शांति की स्थिति आई और तब मोदी सरकार की कई लोगो ने पुरे देश में आलोचना की क्यू की उस हमले में 1000 से भी ज्यादा मुस्लिम मारे गए थे. मोदी के विरुद्ध 2 जांच कमिटी गठित करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने पाया की मोदी के विरुद्ध कोई गवाह नहीं है जिस से उन्हें दोषी ठहरा सके.

सम्मान और पुरस्कार

👉🏿अब्दुलअज़ीज़ अल सऊद के आदेश का पदक

👉🏿फरवरी 2019 सियोल शांति पुरस्कार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शुक्रवार को दक्षिण कोरिया में सियोल शांति पुरस्कार 2018 से नवाजा गया। वह इस पुरस्कार को पानेवाले पहले भारतीय और चौदहवें व्यक्ति हैं।

👉🏿अप्रैल २०१६ में नरेन्द्र मोदी सउदी अरब के उच्चतम नागरिक सम्मान ‘अब्दुलअजीज अल सऊद के आदेश’ (The Order of Abdulaziz Al Saud) से सम्मानित किये गये हैं।

👉🏿जून 2016 में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार अमीर अमानुल्ला खान अवॉर्ड से सम्मानित किया।

👉🏿सितम्बर २०१८ : ‘ चैंपियंस ऑफ द अर्थ अवार्ड ‘ — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह सम्मान अन्तरराष्ट्रीय सौर गठबंधन और एक ही बार इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक से देश को मुक्त कराने के संकल्प के लिए दिया गया।

👉🏿४ अप्रैल, २०१९ : संयुक्त अरब अमीरात ने अपने देश का ‘ऑर्डर ऑफ जयेद’ नामक सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार प्रदान किया।

👉🏿१२ अप्रैल, २०१९ : रूस ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘सेंट ऐण्ड्रू ऑर्डर’ से सम्मानित किया।


अधिक जानकारी के लिए

विकिपीडिया | नरेंद्र मोदीजी आधिकारिक वेबसाइट


एक निवेदन : शॉर्ट बायोग्राफी हिंदी को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सप्प और फेसबुक के साथ शेयर जरूर करे। धन्यवाद !!!