Mayank Agarwal Short Biography in Hindi – मयंक अग्रवाल जी के बारे में हिंदी में जानकारी

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) एक भारतीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर है। वह दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ है। मयंकजी नें Test Cricket में कई यादगार पारियां खेली है, जिस कारण भारतीय टेस्ट टीम में उपरी स्लॉट पर इनकी प्रबल दावेदारी बनी रहती है।

एक युवा क्रिकेटर होने के नाते यह खिलाड़ी T20, ODI और Test Cricket तीनों फोर्मेंट खेलते हैं | इन्होने अपने IPL करियर की शुरुआत RCB (रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर) से की है | इस फेंचाइज़ी के लिए वह 2 वर्ष खेले हैं |

उन्होंने 26 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। इन्होंने भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र में २०१७-१८ में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा २२५३ रन बनाये और नया कीर्तिमान अपने नाम किया था।

मयंक अग्रवाल जी का जीवन परिचय – Mayank Agarwal Biography

मूल नाम : मयंक अग्रवाल

उपनाम : मोनू

जन्मदिन : 16 फरवरी, 1991

आयु (२०२० के अनुसार) : 29 वर्ष

जन्मस्थान : बंगलुरु, कर्नाटक, भारत

धर्म : ज्ञात नहीं

राष्ट्रीयता : भारतीय

पुरस्कार : जून 2018 में, उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा माधवराव सिंधिया अवार्ड फॉर द हाईस्ट रन-स्कोरर इन रणजी ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

मयंक अग्रवाल जी का परिवार – Mayank Agarwal family

पिता : अनुराग अग्रवाल

माता : सुचित्रा अग्रवाल

भाई : ज्ञात नहीं

बहन : ज्ञात नहीं

मयंक अग्रवाल जी का शिक्षा – Mayank Agarwal Education

स्कूल/विद्यालय : बिशप कॉटन बॉयज़ स्कूल बंगलुरु

महाविद्यालय/विश्वविद्यालय : जैन यूनिवर्सिटी, बंगलुरु,

प्रेम संबन्ध / वैवाहिक जीवन एवं अन्य जानकारियां – Mayank Agarwal Personal life

वैवाहिक स्थिति : विवाहित

बॉयफ्रैंड्स / गर्लफ्रेंड एवं अन्य मामले : ज्ञात नहीं

पत्नी : आशिता सूद (विवाह तिथि 6 जून 2018) बैंगलोर पुलिस कमिश्नर प्रवीण सूदजी की बेटी

बच्चे : बेटा : ज्ञात नहीं
बेटी : ज्ञात नहीं

खेल जीवन / डोमेस्टिक क्रिकेट / अंतरराष्ट्रीय करियर- Mayank Agarwal Career

भूमिका : ओपनिंग बल्लेबाज

बल्लेबाजी की शैली : दाएँ हाथ से

बॉलिंग : राइट-आर्म ऑफ ब्रेक

डोमेस्टिक क्रिकेट :1. उन्होंने 2017-18 रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ कर्नाटक के लिए नाबाद 304 रन बनाए।

2. यह भारत में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बनाया गया 50 वां तिहरा शतक था। इसी महीने के दौरान, उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1,000 रन बनाए।

3. वह 2017-18 में रणजी ट्रॉफी में अग्रणी रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, जिन्होंने टूर्नामेंट में 1,160 रन बनाए।

4.फरवरी 2018 में, वह 2017-18 के विजय हजारे ट्रॉफी में अग्रणी रन-स्कोरर थे, जिसमें आठ मैचों में 723 रन थे।

5.उन्होंने 2,141 रन बनाए, जो भारतीय डोमेस्टिक सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गए सबसे अधिक रन थे।

अंतरराष्ट्रीय करियर :वर्ष 2019 में मयंक अग्रवाल का नाम वर्ल्ड कप दल में जोड़ा गया |

अक्टूबर 2019 में, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में, अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाया। उन्होंने 371 गेंदों में 23 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 215 रनों पर आउट होने से पहले, टेस्ट मैच में अपने पहले दोहरे शतक में इसे बदल दिया।

मयंक अग्रवाल जी नें अपने 8 वे मैच में अपनी दूसरी डबल सेंच्युरी लगाईं। यह मैच इंदौर में खेला गया था और भारत के सामने बांग्लादेश की टीम थी। इस मैच में उन्होंने अपना सर्वाधिक स्कोर 243 रन बनाया, जिसके लिए उन्होंने 330 गेंदें खेली। इस तरह वह ओस्ट्रेलिया के लेजंड बल्लेबाज़ डोनाल्ड ब्रेडमेन का रिकोर्ड तोड़ विश्व के दुसरे ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।

आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट – Official Social media accounts

इंस्टाग्राम (Mayank Agarwal instagram) (@mayankagarawal)
फेसबुक (Mayank Agarwal facebook) (@MayankIndia)
ट्विटर (Mayank Agarwal twitter) (@mayankcricket)

इस प्रकार, आज हमने मयंक अग्रवाल जी (Mayank Agarwal Short Biography in Hindi) के बारे में जानकारी ली।

इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर शेयर करें. धन्यवाद 🙏🙏🙏ShortBiographyHindi.com